गोहाना की केमिस्ट एसोसिएशन ने एम.डी. की टॉपर डॉ. ज्योति को किया सम्मानित
गोहाना :-22 अक्तूबर : गोहाना केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने रविवार की शाम को एम. डी. की यूनिवर्सिटी टॉपर डॉ. ज्योति गुप्ता को सम्मानित किया। डॉ. ज्योति के पिता डॉ. एस.एन. गुप्ता और उनकी मां मंजू गुप्ता को भी सम्मानित किया गया। डॉ. ज्योति गुप्ता ने फार्मोकोलॉजी में एम.डी. की है। इस में उन्होंने मेरठ की चौ. चरण सिंह यूनिवर्सिटी को टॉप किया। इस पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कुलाधिपति के रूप में डॉ. ज्योति गुप्ता को गोल्ड मेडल प्रदान किया। डॉ. ज्योति ने इससे पहले एम. बी. बी. एस. में भी टॉप किया था।
केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की गोहाना इकाई के अध्यक्ष प्रदीप चहल अपनी टीम के साथ डॉ. ज्योति गुप्ता के निवास पर पहुंचे। उनके साथ हरियाणा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के चेयरमैन रमेश खुराना भी रहे। खराना और चहल ने कहा कि अपनी शहर की बेटी पर पूरे गोहाना को गर्व है। डॉ. ज्योति गुप्ता को सम्मानित करने के अवसर पर जवाहर धमीजा, हरि प्रकाश गुप्ता, ओम प्रकाश जैन, राकेश गुंबर, रमेश अरोड़ा आदि भी उपस्थित रहे।


