नहीं हुआ आवारा कुत्तों का टीकाकरण ; 11 महीने पहले पास हो चुका है नगर परिषद की बैठक में एजेंडा, बढ़ रहे काटने के मामले
गोहाना :- शहर में आवारा कुतों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। हालात यह है कि सड़कों से लेकर हर वार्ड की गलियों में आवारा कुत्ते झुंड बनाकर घूमते रहते हैं और मौका लगते ही लोगों को काट भी रहे हैं। ऐसे में हर रोज अस्पताल में न्यूनतम 15 लोग रैबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं।
इसके बावजूद आवारा कुत्तों का टीकाकरण नहीं हो रहा है, जबकि 11 महीने पहले नप हाउस की बैठक में इसका एजेंडा पास हो चुका है। इससे आमजन को इनका शिकार होना पड़ रहा है। शहर में गलियों से लेकर सड़कों तक आवारा कुत्तों की संख्या काफी है। आवारा कुत्ते मौका लगते ही वाहन चालकों के पीछे दौड़ पड़ते हैं और राहगीरों को भी काट रहे हैं।
इससे वाहन चालकों के साथ हादसा होने की भी संभावना रहती है। हालांकि नप प्रशासन ने आवारा कुत्तों का टीकाकरण करके उनकी नसबंदी कराने के लिए बीते नवंबर में हुई हाउस की बैठक में एजेंडा पास किया था, जिस पर करीब 15 लाख रुपए खर्च करने की योजना है। इसके बावजूद अब तक इस पर काम शुरू नहीं हो पा रहा है। इसके चलते लोग हर रोज आवारा कुत्तों का शिकार हो रहे हैं। अकेले सिविल अस्पताल में प्रतिदिन 15 लोग कुत्तों के काटने के बाद रैबीज का इंजेक्शन लगवाने पहुंच रहे हैं।
शहरवासी गोविंद ने बताया कि वह पुरानी अनाज मंडी में गली से होकर गुजर रहा था। अचानक से कुत्ते ने उसके पैर को काट लिया। अनाज मंडी में काफी संख्या में कुत्ते घूमते रहते हैं और मौका लगते ही लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ऐसे में प्रशासन को इनका समाधान कराना चाहिए।
शहर में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ने का मामला उनके संज्ञान में हैं। इसके लिए नप प्रशासन द्वारा कुत्तों का निजी एजेंसी को टेंडर देकर टीकाकरण कराया जाएगा। इसके लिए नप प्रशासन ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द ही टेंडर लगाकर एजेंसी से यह कार्य शुरू कराया जाएग।
दुर्गा देवी, मुख्य सफाई निरीक्षक, नगर परिषद गोहाना।


