GohanaHealth

भागराम ट्रस्ट के साप्ताहिक रक्त दान शिविर में सेना के जवान, पुलिस कर्मी समेत 44 ने किया रक्तदान

गोहाना :- 9 अक्तूबर : भागराम ट्रस्ट द्वारा सोमवार को अपना साप्ताहिक रक्तदान शिविर टी प्वाइंट पर स्थित भगवान परशुराम चौक में लगाया गया। इस शिविर में पुलिस कर्मचारी और सेना के जवान समेत कुल 44 नागरिकों ने रक्तदान किया। यह रक्तदान शिविर रोहतक के पी.जी.आई. अस्पताल के रक्त बैंक से आई ए. सी. बस में लगा। रक्त का संकलन डॉ. अजय कुमार की टीम ने किया। अध्यक्षता ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा ने की, मार्गदर्शन 222 बार के रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास ने किया। मुख्य अतिथि समाजसेवी सुलतान सिंह सैनी और विशिष्ट अतिथि रक्तदान-नेत्रदान-देहदान के लिए समर्पित संस्था आहुति के निदेशक मनोज दुरेजा थे। सेना के जवान विक्की और हरियाणा पुलिस के कर्मचारी विकास ने भी रक्तदान किया। स्टार रक्तदाताओं में राकेश सैनी ने 36वीं बार और वीरेंद्र ने 22वीं बार रक्तदान किया। नियमित रक्तदाताओं में सुनील, अमित मान, राम लाल, मोहित, अशोक, संदीप, कप्तान सिंह, आनंद, नवीन, अंकुश और अमित ने रक्तदान किया। रक्तदान का खाता खोलने वाले रक्तदाता कुलबीर, कर्मवीर, आशीष, सुनील, कुणाल और धर्मेंद्र रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button