GohanaPoliticsReligion

दोनों गौशालाओं के चुनाव में नहीं बन सकी सर्वसम्मति, सज गया गौशालाओं के चुनाव का रणक्षेत्र

देवीनगर की गौशाला में 11 सीटों में से 4 तो जींद रोड की गौशाला के लिए 6 सीटों पर होगा मतदान, अध्यक्ष पद के लिए घनश्याम तायल और सतीश गोयल में सीधी टक्कर, दोनों गौशालाओं के चुनाव में इन दोनों के पैनलों के प्रत्याशी मैदान में

गोहाना :- 8 अक्तूबर : इस बार गोहाना की गौशालाओं के चुनाव के लिए सर्वसम्मति नहीं बन सकी। रविवार को नामांकनों की वापसी थी। जींद रोड की श्री गोपाल कृष्ण गौशाला और देवीनगर की श्रीकृष्ण आदर्श गौशाला के 11-11 पदों में से क्रमश: 6 और 4 पदों के लिए चुनाव होगा। अध्यक्ष पद के लिए घनश्याम तायल और सतीश गोयल में आमने-सामने की सीधी टक्कर होगी। शेष पदों के लिए भी इन दो प्रत्याशियों के पैनलों के उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनाव के लिए वोटिंग 29 अक्तूबर को होगी और उसके बाद गिनती करवा कर परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।

अब तक गोहाना की दोनों गौशालाओं के चुनाव सर्वसम्मति से होते रहे हैं। प्रयास इस बार भी हुआ, लेकिन बात नहीं बनी। नामांकनों की वापसी तक उम्मीद बनी रही कि हो सकता है कि नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों में आपस में सहमति बन जाए और मतदान न होने की गौरवशाली परम्परा बरकरार रहे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। नामांकन वापसी का समय पूरा होते ही आर.ओ. संजीव सिंघल ने बचे उम्मीदवारों को चुनाव निशान आवंटित कर दिए गए। दोनों गौशालाओं में अध्यक्ष पद के लिए पूर्व अध्यक्ष घनश्याम तायल की टक्कर गोहाना ट्रक यूनियन के पूर्व अध्यक्ष सतीश गोयल के साथ है। दोनों के पैनल मैदान में हैं। तायल पैनल को उगता हुआ सूरज तो गोयल पैनल को सीढ़ी का निशान दिया गया है।

जींद रोड की श्री गोपाल कृष्ण गौशाला के अध्यक्ष पद के लिए जहां घनश्याम तायल और सतीश गोयल में सीधी टक्कर है, वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए तायल पैनल के पितराम जिंदल ने नामांकन वापस ले लिया। ऐसे में गोयल पैनल के राव राजेंद्र सिंह निर्विरोध उपाध्यक्ष बन गए। सचिव पद के लिए तायल पैनल के राम कुमार गर्ग और गोयल पैनल के श्रीपाल सिंघल, सह सचिव पद के लिए तायल पैनल के जुगल किशोर मंगल और गोयल पैनल के विकास जैन में टक्कर होगी। कोषाध्यक्ष पद के लिए तायल पैनल के अनिल गोयल ने ही नामांकन भरा था जिससे वह भी निर्विरोध चुने गए। कार्यकारिणी के 6 सदस्यों में तायल पैनल के प्रेम चंद गुप्ता और गोयल पैनल के नरेंद्र बंसल निर्विरोध जीत गए। उन दोनों के विरुद्ध कोई नामांकन नहीं आया था निर्विरोध चुने जगमंदर दास भी जाते, पर उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया। ऐसे में यह पद रिक्त रह गया। शेष तीन सदस्यों के चुनाव के लिए तायल पैनल और गोयल पैनल के क्रमश: जयभगवान जांगड़ा और रमेश अग्रवाल, अत्तर सिंह जांगड़ा और राम कुमार गर्ग तथा जगदीश गोयल और पवन जिंदल में मुकाबला होगा।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

देवी नगर की श्री कृष्ण आदर्श गौशाला अध्यक्ष पद के लिए घनश्याम तायल और सतीश गोयल में सीधा संघर्ष है। अनिल गोयल कोषाध्यक्ष निर्विरोध बने हैं। वह जींद रोड की गौशाला के लिए भी समान पद के लिए निर्वाचित हो गए हैं। उनके खिलाफ दोनों गौशालाओं में कोई दूसरा नामांकन नहीं आया। श्रीकृष्ण आदर्श गौशाला में उपाध्यक्ष पद के लिए तायल पैनल के संदीप शर्मा और गोयल पैनल के शीशपाल गोयल, सचिव पद के लिए तायल पैनल के राम कुमार गर्ग और गोयल पैनल के राम निवास गर्ग, सह सचिव पद के लिए तायल पैनल के शुभम गोयल और गोयल पैनल के पितराम जिंदल में टक्कर होगी। कार्यकारिणी के 6 सदस्यों में 2 के लिए कोई नामांकन नहीं आया। बाकी के चार पदों के लिए एक-एक ही नामांकन भरा गया था। ऐसे में तायल पैनल के प्रेम चंद गुप्ता, गोयल पैनल के नरेंद्र बंसल, सत्य नारायण मित्तल और विनोद जैन निर्विरोध चुने गए।

दोनों गौशालाओं के चुनाव के लिए 29 अक्तूबर को मतदान देवीनगर की गौशाला में होगा। इसी गौशाला में एक ही समय में दोनों गौशालाओं के लिए वोट डाले जाएंगे देवीनगर की गौशाला में अब अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और सह-सचिव पद के लिए वोट डाले जाएंगे। वहीं श्री गोपाल कृष्ण गौशाला में अध्यक्ष, सचिव, सह-सचिव और कार्यकारिणी के 3 सदस्यों समेत 6 पदों के लिए मतदान होगा। दोनों गौशालाओं के साझे आर. ओ. संजीव सिंघल हैं। उन्हें सहकारी समितियों की सोनीपत जिले की रजिस्ट्रार संजीत कौर ने नियुक्त किया। सिंघल के अनुसार 29 अक्तूबर को जैसे ही मतदान पूर्ण होगा, उसके फौरन बाद वोटों की गिनती होगी तथा उसी दिने परिणाम की घोषणा भी कर दी जाएगी।

 

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button