गोहाना :- 7 अक्तूबर: भागराम ट्रस्ट अपना साप्ताहिक रक्तदान शिविर सोमवार को शहर में टी प्वाइंट पर स्थित भगवान परशुराम चौक में लगाएगी। यह रक्तदान शिविर सुबह 9:30 बजे से दोपहर बाद 2 बजे तक जारी रहेगा। रक्त के संकलन के लिए रोहतक के पी.जी.आई. अस्पताल के रक्त बैंक से ए. सी. बस आएगी। रक्तदान शिविर की अध्यक्षता ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा करेंगी। मार्गदर्शन 222 बार के रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास का रहेगा। मुख्य अतिथि समाजसेवी सुलतान सिंह सैनी होंगे।



