गोहाना :- 7 अक्तूबर : आहुलाना गांव के शहीद भगत सिंह युवा क्लब.द्वारा शनिवार को अपना 20वां रक्तदान
शिविर शहर में गुढ़ा चुंगी पर लगाया गया। इस रक्तदान शिविर में 2 महिलाओं समेत 69 नागरिकों ने रक्तदान का पुण्य बटोरा। रक्त के संकलन के लिए रोहतक के पी.जी.आई. अस्पताल के रक्त बैंक से डॉ. जगत सिंह की टीम पहुंची। रक्तदान शिविर की अध्यक्षता डॉ. जगत सिंह मलिक ने की। संयोजन नवीन मलिक ने किया। नवीन मलिक ने 21वीं बार रक्तदान किया। अतिथि रूप में पहुंचे सोनीपत जिला परिषद के जिला पार्षद तकदीर नरवाल ने भी रक्तदान किया। रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए बरोदा हलके के विधायक इंदुराज नरवाल के भाई इंदुपाल नरवाल के साथ प्रदीप मलिक और संजय दूहन भी पहुंचे।
फैमिली डोनर्स में पहलवान मनोज कुमार के साथ उनकी पत्नी सुनीता और बेटे अजय ने भी रक्तदान किया। नवीन मलिक के साथ उनके भाई जतिन मलिक, बिल्लू मलिक के साथ उनके भाई बबलू मलिक, आनंद श्योराण के साथ उनके भाई जीतेंद्र श्योराण ने भी रक्तदान किया। दूसरी महिला रक्तदाता सुनीता रहीं। नियमित रक्तदाताओं में संजय, मनोज, विजय, श्रीपाल, रमेश, प्रवेश,अनुराग, सन्नी, रविंद्र, मनोज, रणदीप, नवीन, जीतेंद्र, राज कुमार, आनंद, राजेश, संजय, नवीन, अमित, सुरेंद्र, बलवान, कर्मवीर और सुंदर ने रक्तदान किया। प्रथम बार रक्तदान सुमित, सागर, निशांत, अमित, लोकेश, अरविंद, मोनू, राज कुमार, विकास शर्मा, बिजेंद्र और मनीष ने किया।रक्तदान शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग लोकेश, अमन, आयुष, सक्षम, शौर्य और राहुल का रहा।



