GohanaHealth

पराली जलाने पर कार्रवाई के विरोध में गोहाना में किसानों का प्रदर्शन

गोहाना :- पराली जलाने पर उपमंडल के दो किसानों पर कृषि विभाग के 2500-2500 रुपये जुर्माना लगाने के विरोध में मंगलवार को किसानों ने लघु सचिवालय में एसडीएम दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार से मांग की कि किसानों पर लगाए गए जुर्माने के प्रावधान को वापस लिया जाए और जिन किसानों पर जुर्माना किया है उनको उनकी राशि वापस करे।

भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान अशोक लठवाल ने कहा कि सरकार पराली का खुद प्रबंध करने की बजाय किसानों पर जुर्माना लगाकर उनके साथ अन्याय कर रही है। सरकार किसानों पर कार्रवाई न करें और खुद पराली का प्रबंधन करे। इस संबंध में उन्होंने एसडीएम आशीष वशिष्ठ को ज्ञापन सौंपा। साथ ही किसानों ने चेतावनी दी कि यदि पराली जलाने पर उन पर जुर्माना किया गया तो दूसरा रास्ता अपनाने के लिए मजबूर होंगे। इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
पराली जलाने वाले किसानों की सरकारी सहायता बंद करने का दिया प्रस्ताव

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button