गोहाना :- शामड़ी गांव में रविवार को जैन श्रीसंघ द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर व भंडारे का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ बरोदा हलका के विधायक इंदुराज नरवाल के भाई इंदुप्रकाश ने किया। इस शिविर में विशेषज्ञों ने 372 ग्रामीणों की आंखों की जांच की, जिनमें से 40 को आंखों में कमी मिली। अब गुरुवार को उनकी आंखों का संघ द्वारा पानीपत में निशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा। 30 अन्य ग्रामीणों की आंखों की जांच भी कराई जाएगी। 300 लोगों को निशुल्क चश्मे व दवाई भी दी गई। इस मौके पर सरपंच सुनील, हरिराम, इंद्रपाल, अशोक खोखर, संदीप, मास्टर सुनील, अशोक, राममेहर शर्मा, राजकुमार शर्मा मौजूद रहे।



