GohanaHealth

51 नागरिकों ने भगत सिंह को रक्तदान से किया नमन

गोहाना :- 27 सितम्बर : शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती की पूर्व संध्या पर बुधवार को शहर के बस स्टैंड पर रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में 51 नागरिकों ने रक्तदान कर देश के महान सपूत को नमन किया। यह रक्तदान शिविर सज्जन सेवा संघ द्वारा लगाया गया। रक्त के संकलन के लिए सोनीपत के रोटरी ब्लड बैंक से डॉ.जगबीर सिंह की टीम पहुंची। रक्तदान शिविर की अध्यक्षता राजेश लठवाल ने की। उन्होंने सबसे पहले रक्तदान करते हुए शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने 18वीं बार रक्तदान किया। मुख्य अतिथि समाजसेवी बबीता लठवाल थीं।उन्होंने सब रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया। मार्गदर्शन 222 बार के रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास ने किया।Vसज्जन सेवा संघ की ओर से राज कुमार गुप्ता, सुरेंद्र लठवाल और नरदेव डागर ने रक्तदान किया। होमगार्डे के जवान राम दत्त ने रक्तदान किया।नियमित रक्तदाताओं में तिलक राज, संदीप हुड्डा, सतीश सोनीपत, दीपक भंडेरी, कुलदीप भैंसवान, संदीप खंदराई, सचिन गोहाना, हिमांशु मोई और श्रवण भैंसवान ने भी रक्तदान किया रक्तदान शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग नवीन, रमन, प्रभात, अनुज, सूरज, केशव, भूपेंद्र और अरमान का रहा।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button