
गोहाना:- बरोदा रोड स्थित उपमंडल नागरिक अस्पताल में जल्द ही ब्लड बैंक शुरू किया जाएगा। इसके शुरू होने से गर्भवती, आईसीयू और ओटी के मरीजों को लाभ होगा। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ने ब्लड बैंक चालू करने के लिए मुख्यालय मांग भेजी है।
नागरिक अस्पताल में आईसीयू शुरू किया जा रहा है। इसके शुरू होने से पहले ब्लड बैंक को शुरू किया जाएगा। उसके बाद ही मरीजों को आईसीयू में बेहतर सुविधा मिल पाएगी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार एलटी अजीत और एलटी नरेश जैन को ब्लड बैंक का संचालन करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है। इतना ही नहीं नागरिक अस्पताल में रक्त को एकत्रित करने के लिए फ्रिज और दूसरे संसाधन भी उपलब्ध हैं। नागरिक अस्पताल में ब्लड बैंक शुरू होने के बाद हर समय सभी ग्रुप का खून उपलब्ध होगा। इससे मरीजों को खून की वजह से रेफर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
गर्भवती को नहीं किया जाएगा रेफर
उपमंडल नागरिक अस्पताल में ब्लड बैंक चालू नहीं होने की वजह से हर महीने 8 से 10 गर्भवती को रेफर करना पड़ता है, लेकिन इसके चालू होने से रेफर करने की दर में कमी आएगी। ब्लड बैंक के शुरू होने से सिर्फ अति गंभीर महिलाओं को ही रेफर किया जाएगा।
ब्लड बैंक शुरू करने के लिए मांग मुख्यालय भेजी गई है। आईसीयू शुरू करने से पहले ब्लड बैंक चालू करने का प्रयास किया जा रहा है। ब्लड बैंक शुरू होने के बाद मरीजों और गर्भवती को फायदा होगा। -डॉ. संजय छिकारा, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, गोहाना।



