गोहाना :- 25 सितम्बर : एकात्म मानववाद के प्रणेता पं. दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर सोमवार को शहर में दीनबंधु चौ. छोटू राम चौक में वेलकम फाउंडेशन द्वारा गोहाना भाजपा मंडल के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में 62 नागरिकों ने रक्तदान किया। वेलकम फाउंडेशन द्वारा आयोजित यह 132वां
रक्तदान शिविर था। शिविर की अध्यक्षता फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष के. सी. शर्मा ने की। संयोजन ज्ञानेंद्र रोहिल्ला ने किया। मुख्य अतिथि सोनीपत भाजपा के जिला अध्यक्ष तीर्थ सिंह राणा और गोहाना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रहे। शिविर के आयोजक मंडल में भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुमित कक्कड़ के साथ जयदेव देशवाल, अरुण बड़ौक, भूपेंद्र मुदगिल, महावीर गुप्ता और विजय निनानिया थे । रोहतक के जयपाल सिंह ने 138वीं बार रक्तदान किया। प्रवीण कश्यप ने 13वीं बार रक्तदान किया। सोहेंद्र, महावीर, सचिन, अभिषेक, हिमांशु, बलवंत, संदीप काद्यान और सतीश ने भी रक्तदान किया। शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग जयवीर कौशिक, निधि, सोनिया, इंद्रजीत गोयल, विनोद भारद्वाज, मनजीत भारद्वाज और रामपाल दहिया का रहा।



