गोहाना :- 24 सितम्बर : श्री शिव गणेश क्लब के तत्वावधान में रविवार को मुगल पुरा स्थित पंजाबी रामलीला मैदान में रक्तदान शिविर लगाया गया। यह शिविर पी.एम. नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े में लगाया गया। इस शिविर में 56 नागरिकों ने रक्तदान का पुण्य बटोरा। रक्तदान शिविर की अध्यक्षता संजय सुखीजा ने की। संयोजन बसंती राजपाल और संजय चावला ने किया। रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी. सोनीपत भाजपा के जिला अध्यक्ष तीर्थ सिंह राणा और जिला उपाध्यक्ष अरुण बड़ौक भी पहुंचे।
रक्त के संकलन के लिए सोनीपत के रोटरी ब्लड बैंक से डॉ. मंजू की टीम आई। महेश सेठी ने 82वीं तो कृष्ण चोपड़ा ने 52वीं बार रक्तदान किया। राजेश खन्ना ने पुत्र चिराग खन्ना संग रक्तदान किया। हनी सरदाना ने छोटे भाई विपिन सरदाना के साथ रक्तदान किया। नियमित रक्तदाताओं में मुकेश कालड़ा, मुकेश राजपाल, संजय चावला, समीर, अजीत, विकास, नरेश, आशीष, परमेंद्र, अनिल, अजय, रोहित, नवीन, विनोद और संजय ने रक्तदान किया। प्रथम बार रक्तदान करने वाले यवा चिराग सुखीजा, सौरभ, अनिल, रिंकू, रोबिन, विजय, नीरज, सौरभ, हिमांशु मक्कड़ और संजय सिंघानिया रहे।



