GohanaHealth

खेड़ी दमकन गाँव के फ्री हेल्थ चेकअप कैंप में 148 का हुआ इलाज

गोहाना :- 21 सितम्बर : गुरुवार को गोहाना-सोनीपत मार्ग पर स्थित खेड़ी दमकन गांव में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया। इस शिविर के मुख्य अतिथि सोनीपत मार्कीट कमेटी के पूर्व चेयरमैन राजबीर दहिया थे। शिविर के लिए नि:शुल्क दवाइयां दहिया ने व्यक्तिगत रूप से भेंट कीं। कुल 148 ग्रामीणों का उपचार किया गया। खेड़ी दमकन गांव के शिविर में सोनीपत के सिग्नस अस्पताल और लाठ गांव की पी.एच.सी. के चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। इस शिविर में पी.एच.सी., लाठ से डॉ. अक्षय कुमार और डॉ प्रवेश कुमार, सोनीपत के सिग्नस अस्पताल से डॉ.रोहित कुमार और डॉ. मोंटू कुमार पहुंचे। शिविर का संयोजन सुनहरा जांगड़ा और जयवीर प्रजापति ने किया।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button