गोहाना :-19 सितम्बर : आज भारत विकास परिषद की गोहाना इकाई द्वारा शहर में महमूदपुर रोड पर स्थित विजय मोटर पर रक्तदान शिविर लगाया गया। इस रक्तदान शिविर में 78 नागरिकों ने रक्तदान का पुण्य बटोरा । रक्तदान शिविर की अध्यक्षता गोहाना भाविप केअध्यक्ष एडवोकेट ललित गोयल ने की। संयोजन विजय मोटर के कमलदीप सैनी और उनके भाई अंकित सैनी ने किया। दोनों सगे भाइयों ने एक साथ रक्तदान किया। शिविर के तीसरे संयोजक डेल फिल्टर के वरुण गर्ग रहे।रक्तदान शिविर का मार्गदर्शन गोहाना भाविप के इकाई सचिव प्रमोद गुप्ता, कोषाध्यक्ष संतोष कुच्छल और महिला संयोजिका सीमा जैन ने किया। एडवोकेट ललित गोयल ने कहा कि नियमित रूप से रक्तदान करने वालों को न कभी हार्ट अटैक, न ही पक्षाघात होता है। शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग मंजू मित्तल, सिल्की सैनी, सत्य नारायण सैनी आदि का रहा।
,



