गोहाना :-(18 सितम्बर )भागराम ट्रस्ट द्वारा सोमवार को अपना साप्ताहिक रक्तदान शिविर भगवान परशुराम चौक में लगाया गया। इस शिविर में चाचा-भतीजे समेत 73 नागरिकों ने रक्तदान किया। एक महिला ने भी रक्तदान किया। रक्त के संकलन के लिए रोहतक के पी.जी.आई. अस्पताल के रक्त बैंक से डॉ. मोनिका वर्मा की टीम पहुंची। शिविर ए.सी. बस में लगा।
मुख्य अतिथि समाज सेवी सुलतान सिंह सैनी थे, अध्यक्षता ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गँगनेजा ने की मार्गदर्शन 222 बार के रक्तदान सुरेंद्र विश्वास का रहा। मुकेश गुप्ता ने चौथी बार तो उनके साथ उनके भतीजे अंकित गुप्ता ने तीसरी बार रक्तदान किया। स्टार रक्तदाता सुभाष रोहिल्ला ने 52वीं बार रक्तदान किया। इकलौती महिला रक्तदाता रेखा रहीं जिन्होंने इसी शिविर से अपना रक्तदान का खाता खोला।
नियमित रक्तदाताओं में विजेंद्र सिवाच, गौरव, रवि, रजनीश, मुकेश, नरेश, अमित, धर्मबीर, शौकी, अनूप, विष्णु, राजेश, विनोद और जयवीर ने रक्तदान किया। पहली बार रक्तदान करने वाले युवा विकास, धर्मेंद्र,
नरेंद्र, हितेश, अमन, जीतेंद्र, सूरज, मोहित, जोगेंद्र, दीपांशु, सोनू और अमित रहे।



