गोहाना :- सिकंदरपुर माजरा में हरियाणा योग आयोग की तरफ से योग ध्यान शिविर लगाया गया। शिविर में योग सहायक अनुज कुमार ने सभी को दिनचर्या व खानपान की जानकार दी। इसके अलावा बीमारियों के अनुसार योग-प्राणायाम कराने के साथ ही उनका महत्व भी बताया। इस मौके पर सरपंच रामरती देवी, दर्शन गौड़ आदि मौजूद रहे। वहीं मुंडलाना गांव में डॉ. संदीप देशवाल की अध्यक्षता में योग सहायक पूजा ने योग ध्यान शिविर का आयोजन किया।
उन्होंने ग्रामीणों को योग व ध्यान कराया और उससे होने वाले फायदे भी बताए। डॉ. संदीप ने भी ग्रामीणों को विभिन्न बीमारियां व उनके इलाज की जानकारी साझा की। इस मौके पर सरपंच शिवनारायण, इंदू आदि मौजूद रहे।



