गोहाना :-बरोदा गांव स्थित दादा गोसाई मंदिर परिसर में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सरपंच सीमा खासा व जितेंद्र खासा ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही अन्य स्वस्थ युवाओं को भी समय-समय पर रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। शिविर का संयुक्त सान्निध्य महंत स्वामी भूपानंद, महंत कर्मनाथ व महंत चंद्रनाथ का रहा। इस शिविर में चार महिलाओं सहित 91 ग्रामीणों ने रक्तदान किया।
इनमें सीमा खासा, रीना मलिक, मनित देवी, चंद्रो, सुभाष चंद्र, नसीब, राजकुमार, सुनील, मोहित, मोहित, सुनील, दीपक शर्मा आदि शामिल रहे। इस मौके पर अमित फौजी, मास्टर धर्मपाल, चिराग, अजय खासा, अमित, शशि, सुरेंद्र विश्वास, दीपक मुखीजा आदि मौजूद रहे।



