GohanaHealth

शहर के कैनाल रेस्ट हाउस में आशा वर्करों ने मानदेय में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

गोहाना :- शहर के कैनाल रेस्ट हाउस में आशा वर्करों ने मानदेय में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इसके बाद सर्व कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के समर्थन के साथ सोनीपत रोड पर लघु सचिवालय तक जुलूस निकाला। उन्होंने मानदेय में वृद्धि करने की मांग को लेकर सीएम के नाम एसडीएम कार्यालय में आत्मप्रकाश को ज्ञापन दिया। आशा वर्करों का नेतृत्व कर रहे संगठन के सचिव सुरेश यादव ने कहा कि आशा वर्कर मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रही हैं। सरकार उनकी मांगों को अनदेखा कर रही है। सरकार की अनदेखी से आशा वर्करों में रोष है। उन्होंने कहा कि सरकार की अधिकांश योजनाओं को धरातल पर लागू करवाने में आशा वर्करों की भूमिका सबसे अधिक महत्वपूर्ण होती है। इसके बावजूद आशा वर्करों को उनके काम के आधार पर मानदेय नहीं दिया जा रहा है। मानदेय में वृद्धि नहीं होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस अवसर पर दिलावर चहल, रामनिवास आर्य, वीरमति, सुनीता, नरेंद्र चहल, अर्जुन मलिक, रामकरण, जोगेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button