गोहाना :- गुरुवार को पुराने बस स्टैंड पर स्थित कांग्रेस विधायक जगबीर सिंह मलिक की कोठी पर रक्तदान शिविर लगाया गया। यह रक्तदान शिविर पूर्व सी.एम. और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के जन्मदिन पर लगाया गया। इस रक्तदान शिविर में 101 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। वेलकम फाउंडेशन के सहयोग से लगे इस शिविर में रक्त के संकलन के लिए बी.पी.एस. राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज की टीम पहुंची।
रक्तदान शिविर का मार्गदर्शन वेलकम फाउंडेशन के अध्यक्ष K.C शर्मा ने किया। मुख्य अतिथि विधायक जगबीर सिंह मलिक रहे। मलिक ने प्रत्येक रक्तदाता को सम्मानित किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक जगबीर सिंह मलिक को गदा भेंट की।विधायक ने पूर्व सी.एम. हड्डा के जन्मदिन पर पौधारोपण करते हुए उनकी दीर्घायु के साथ अच्छे स्वास्थ्य की मंगलकामना की। मलिक ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को हरियाणा निर्माता की संज्ञा दी। रक्तदान शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग संजय कुमार, ज्ञानेंद्र रोहिल्ला, दीपक रोहिल्ला आदि का रहा।



