गोहाना :- नगर परिषद के पूर्व सचिव तथा हरियाणा नगर पालिका कर्मचारी संघ के संस्थापक अध्यक्ष स्व. किशन लाल सैनी की 94वीं
जयंती पर एस. के. फाउंडेशन ने रक्तदान शिविर लगाया। इस रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि तथा गोहाना पुलिस जिले के ए.सी.पी. नरेंद्र खटाना समेत 78 नागरिकों ने रक्तदान का पुण्य बटोरा रक्त के संकलन के लिए बी. पी. एस. राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के रक्त बैंक की टीम पहुंची। रक्तदान की अध्यक्षता फाउंडेशन के अध्यक्ष देवेंद्र सैनी ने की। उन्होंने 37वीं बार रक्तदान किया। स्टार रक्तदाता सुनील जिंदल ने 118वीं बार रक्तदान किया। शिविर के आयोजन में 222 बार के रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास का विशेष सहयोग रहा। सतबीर ने 38वीं बार, सुमित ने 26वीं बार, परमवीर ने 19वीं बार, नर सिंह ने 18वीं बार, तेजवीर ने 16वीं बार, श्रीभगवान ने 15वीं बार, पवन ने 14वीं बार, वीरेंद्र सैनी ने 13वीं बार और संजय सैनी ने 10वीं बार रक्तदान किया।
प्रेम सैनी, नीतेश, वीरभान, महेंद्र कुमार, रोशन लाल, नवीन, गौरव, अशोक, कुणाल, सुनील, योगेश, पवन,
जोगेंद्र, संदीप, सुशील, अमित, सोनू सैनी, राजेंद्र सिंह,
अनिल और मनजीत सिंह ने भी रक्तदान किया।



