
गोहाना :- मौसम में हो रहे बदलाव से डेंगू और वायरल बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। क्षेत्र में 11 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। वहीं सिविल अस्पताल में भी ओपीडी में जांच के लिए आने वाले अधिकांश मरीज बुखार से पीड़ित हैं। डेंगू मरीजों के बढ़ते आंकड़े को देख अधिकारियों ने प्राइवेट अस्पतालों और लैब को प्रतिदिन जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए । वहीं अस्पतालों ने रिपोर्ट लेने के लिए 6 एमपीएचडब्ल्यू की भी ड्यूटी लगाई है। विभाग ने शहर की 5 कॉलोनियों को डेंगू को लेकर अति संवेदनशील घोषित किया हुआ है। वहीं डेंगू की रोकथाम को लेकर विभाग द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके बावजूद भी डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अब तक 11 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है।
शहर में कई मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। डेंगू से पीड़ित मरीज के परिवार के सदस्यों और आसपास के घरों से लोगों की जांच के लिए सैंपल एकत्रित किए जा रहे हैं। साथ ही इन क्षेत्रों में फॉगिंग भी करवाई जा रही है। लोगों को मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। ब्रह्मजीत दहिया, एचआई, सिविल अस्पताल, गोहाना ।



