गोहाना :- गुरुवार को पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में स्थित शहीद मदन लाल धींगड़ा पार्क में जे. सी. आई. – गोहाना स्टार द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया। यह रक्तदान शिविर जन्माष्टमी पर्व पर लगाया गया। इस शिविर में 2 महिलाओं समेत 48 नागरिकों ने रक्तदान किया। रक्त के संकलन के लिए सोनीपत के रोटरी ब्लड बैंक से डॉ. जगबीर सिंह की टीम पहुंची।
.
रक्तदान शिविर की अध्यक्षता जे. सी. आई. – गोहाना
स्टार के अध्यक्ष ललित ठकराल ने की। मुख्य अतिथि गोहानाबार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह थे। विशिष्ट अतिथि तीन नगर पार्षद वार्ड 9 के मुकेश देवगन, वार्ड 10 की सुमन संजय सैनी और वार्ड 13 की भगवती सुनील राजपाल रहे। परियोजना निदेशक साजन कपूर, पवन राजपाल, हैप्पी ग्रोवर, मोहित मेहता और रिंकू चावला रहे । मार्गदर्शन नीरज मेहता, चंद्र मोहन मल्होत्रा, धर्मेन्द्र वसूजा और सुशील मेहता ने किया। महिला रक्तदाता कौशल्या और उषा रानी रहीं। विनोद शर्मा संग उनके पुत्र देव शर्मा, शैंकी शर्मा के साथ उनके भाई सोनू शर्मा ने भी रक्तदान किया। महेश सरदाना, राजेश थरेजा, बलजीत, नरेश सैनी, अशोक मलिक, नरेंद्र, गुलाब सिंह, अनिल, कुलभूषण, रिंकू, हरीश, आनंद, राकेश.कटारिया, सचिन जैन और अंकित ने भी रक्तदान किया। रक्तदान शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग सुनील राजपाल, विजय बत्रा, अनिल मनचंदा और पंकज कटारिया का रहा।



