गोहाना :- सेक्टर 7 स्थित एल.आई.सी. कार्यालय में बुधवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में एल.आई.सी. के अधिकारियों और कर्मचारियों समेत 45 नागरिकों ने रक्तदान किया। शिविर का मार्गदर्शन 222 बार रक्तदान कर चुके सुरेंद्र विश्वास ने किया।रक्तदान शिविर की अध्यक्षता ब्रांच मैनेजर नंद किशोर ने की। उन्होंने 8वीं बार रक्तदान किया। संयोजन असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर पवन बत्रा और शिव कुमार का रहा
जिन दोनों ने क्रमश: 17वीं और छठी बार रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले एल.आई.सी. के अन्य अधिकारी सतीश कुमार और गुलशन कुमार रहे। डी.ओ. मैं अनिल जाटायन, मनीष मलिक, निखिल विज, निखिल नेहरा और विक्रम सैनी ने रक्तदान किया। एच.जी.ए. में रणजीत दहिया, मंदीप मलिक, रामबीर, सुनील राठी, पवन सहरावत और योगेश सैनी ने रक्तदान किया। इसी वर्ग के दीपक मोर ने अपने बड़े भाई कृष्ण मोर और पत्नी प्रियंका मोर के साथ रक्तदान किया।स्टार रक्तदाता नागरिकों में रवींद्र सहरावत ने 56वीं बार, डॉ. जगत मलिक ने 54वीं बार, राकेश गिरधर और सुरेंद्र लठवाल में से प्रत्येक ने 40वीं बार और प्रदीप गौतम ने 25वीं बार रक्तदान किया। शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग बंटी, नरेश और जयभगवान का रहा।



