गोहाना :- मंगलवार को शहर के दीनबंधु चौ. छोटू राम चौक भागराम ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में 3 महिलाओं समेत 55 नागरिकों ने रक्तदान किया। रक्त के संकलन के लिए सोनीपत के रोटरी ब्लड बैंक से डॉ. जगबीर सिंह राठी की टीम आई।
रक्तदान शिविर की अध्यक्षता भागराम ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा ने की, संयोजन सुरेंद्र विश्वास ने किया तथा सानिध्य सोमनाथ गंगनेजा का रहा। मुख्य अतिथि गोहाना केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप चहल रहे। रक्तदाताओं को आशीर्वाद देने के लिए एसोसिएशन के सचिव सुरेश बजाज, कोषाध्यक्ष हरि प्रकाश गुप्ता और संगठन सचिव जवाहर धमीजा भी पहुंचे। रक्तदान करने वाली महिलाएं – निधि वशिष्ठ, ज्योतिऔर सरोज रहीं। नियमित रक्तदाताओं में गौरव गोयल, विकास सिल्पाड़, राज सिंह, नीरज, राहुल, मनजीत, जोगेंद्र, अमित, श्रीभगवान और जयभगवान ने रक्तदान किया।



