गोहाना :- सिविल अस्पताल से मरीजों को जल्द ही आईसीयू की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। आईसीयू के निर्माण का 50 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो चुका है। आईसीयू में प्रत्येक बैड के लिए ऑक्सीजन, मेडिसिन एयर और वैक्यूम की पाइप लाइनें लगाने का कार्य किया गया है। गुरूवार को एसएमओ डॉ. दिनेश छिल्लर और खंड विस्तार शिक्षक राजेश भारद्वाज ने आईसीयू में लगाए गए उपकरणों की जांच की। सिविल अस्पताल में दुर्घटना ग्रस्त व अन्य गंभीर मरीजों के लिए आईसीयू वार्ड तैयार किया जा रहा है। आईसीयू में मरीजों को छह बैड की सुविधा मिलेगी। प्रत्येक बैड पर अलग से ऑक्सीजन, मेडिसिन एयर और वैक्यूम की सुविधा होगी। इसके लिए बैड के अनुसार पैनल लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। आईसीयू में ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए अस्पताल की छत पर अलग से ऑक्सीजन प्लांट तैयार किया गया है।



