गोहाना :- सोमवार को भागराम ट्रस्ट द्वारा शहर के भगवान परशुराम चौक में रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में 3 महिलाओं समेत 94 नागरिकों ने रक्तदान किया। स्टार रक्तदाता श्याम सुंदर जिंदल ने 130वीं बार रक्तदान किया। रक्त के संकलन के लिए झज्जर के बाढ़सा स्थित एम्स के रक्त बैंक से डॉ. दीप्ति रंजन की टीम आई। अध्यक्षता भाग राम ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा ने की। संयोजन 222 बार के रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास ने किया। मुख्य अतिथि गोहाना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रहे। रक्तदान शिविर में गोहाना अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा ने भी रक्तदान किया। उन्होंने 25वीं बार रक्तदान किया। तीन महिला रक्तदाता – रितु, मुकेश देवी और नेहा रहे। तीनों महिलाओं ने इसी शिविर से रक्तदान का खाता खोला।
नियमित रक्तदाताओं में ओम प्रकाश मलिक, रिंकू पांचाल, रोहित नरवाल, शीश राम, कुलदीप राणा, पुनीत
हुड्डा, सुमित चिड़ाना आदि ने रक्तदान किया। प्रथम बार
रक्तदान करने वाले युवा अजीत सहरावत, विनोद, आशीष, राजा, साहिल, सोनू, सुनील, अमन, शिव, रौनक आदि रहे।



