गोहाना :-सिविल अस्पताल के पास बना शवगृह दूसरी जगह पर शिफ्ट नहीं होगा। निरीक्षण के बाद पीडब्ल्यूडी ने इसको कंडम घोषित करने की बजाए मरम्मत की सलाह दी है। उधर यहां शवों को सुरक्षित रखने के लिए चार डी फ्रीज लगाए जाएंगे। शहर में बरोदा रोड पर पहले सिविल अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग होती थी। इसके जर्जर होने पर पास में पड़ी खाली जमीन पर 10 साल पहले नई बहुमंजिला बिल्डिंग का निर्माण कराया था। पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर वहां डॉ. मंगलसेन हर्बल पार्क बना है। इससे इसके पास बनी बिल्डिंग का फर्श सड़क से करीब डेढ़ फीट नीचे हो गया है।
इससे बारिश में इसमें पानी भर जाता है, जिससे पोस्टमार्टम में परेशानी होती है। इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने शवगृह की स्थिति का पता लगाने के लिए पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखा था। उसकी सलाह के बाद इसका मरम्मत कराया जाएगा। कई बार पोस्टमार्टम न होने पर शव को रखवाना पड़ता है। जिसके लिए बर्फ रखी जाती है, लेकिन गर्मी जल्दी पिघल जाने से शव फूल जाते हैं। जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए हायर सेंटर भेजना पड़ता है। इससे पहले से दुखी परिजनों को और परेशानी झेलनी पड़ती है। एसएमओ डॉ. संजय छिक्कारा ने बताया कि अस्पताल प्रशासन ने शवों को सुरक्षित रखने के लिए मोर्चरी में चार डी-फ्रिज रखवाने का निर्णय लिया है।



