गोहाना :- शहर के जिन निजी अस्पतालों में महिलाओं की डिलीवरी की सुविधा है, उनके संचालकों को अब नवजात बच्चों के रिकॉर्ड को एचआईएमएस पोर्टल पर दर्ज कराना होगा। इसके साथ ही उन्हें नवजात बच्चों के टीकाकरण की जानकारी भी पोर्टल पर देनी होगी। डिप्टी सीएमओ डॉ. नीरज यादव ने बुधवार को सिविल अस्पताल परिसर में निजी अस्पताल संचालकों के साथ बैठक कर यह बात कही। उन्होंने कहा कि शहर में ऐसे 14 निजी अस्पताल पंजीकृत हैं, जिनमें डिलीवरी की सुविधा है। यहां पैदा होने वाले बच्चों का जन्म प्रमाण-पत्र नगर परिषद के माध्यम से बनवाते आ रहे हैं।
बच्चों के टीकाकरण का भी विभाग के पास कोई डेटा नहीं होता है। विभाग ने टीकाकरण की पूरी जानकारी पोर्टल पर दर्ज कराना अनिवार्य किया है। इसका पालन निजी अस्पताल संचालकों को भी करना है। इस मौके पर एसएमओ डॉ. संजय छिक्कारा, दंत चिकित्सक डॉ. राकेश रोहिल्ला, खंड शिक्षा विस्तारक राजेश भारद्वाज आदि मौजूद रहे।



