गोहाना :- बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज परिसर में पीजी के विद्यार्थियों के लिए पैथोलॉजी विभाग द्वारा हीमोग्लोबिन पैथी विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में चिकित्सकों व पीजी के विद्यार्थियों सहित 60 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. धीरज परिहार ने कहा कि लाल रक्त कोशिकाएं जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। इनसे जुड़ी बीमारीयों का निदान जल्द होना चाहिए, ताकि इलाज संभव हो और मरीज की जान बचाई जा सके। उनके अनुसार संस्थान के अस्पताल परिसर में संबंधित विभाग द्वारा पिछले 2 साल से बीमारियों का निदान किया जा रहा है, जिसके लिए करीब 1500 मरीजों की जांच हो चुकी है।
इस पर महिला मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ. राजीव महेंद्रू ने कहा कि हीमोग्लोबिन पैथी कार्यशाला से चिकित्सकों व पीजी के विद्यार्थियों को काफी लाभ मिलेगा। उन्हें भविष्य में थैलेसीमिया और सिकल सेल जैसी बीमारियों के निदान व इलाज में भी मदद मिलेगी। इस मौके पर पैथोलॉजी विभाग की अध्यक्ष डॉ. स्वर्ण कौर, डॉ. दीप्ति अग्रवाल, डॉ. कुलवंत सिंह, डॉ. प्रवीन कुंडू, डॉ. रुचि अग्रवाल, डॉ. मोनिका गठवाला, डॉ. सुनयना हुड्डा, डॉ. नितिका चावला, डॉ. रागिनी सिंह, डॉ. सुनीता सिवाच आदि मौजूद रहे।



