गोहाना :-भागराम ट्रस्ट सोमवार और मंगलवार को लगातार दो दिन रक्तदान शिविर लगाएगा। सोमवार को रक्तदान शिविर शहर के भगवान परशुराम चौक और मंगलवार को यह शिविर दीनबंधु चौ. छोटू राम चौक में आयोजित किए जाएंगे। दोनों रक्तदान शिविरों की अध्यक्षता ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा करेंगी तथा संयोजन 222 बार के रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास का रहेगा। 28 अगस्त को भगवान परशराम चौक में रक्तदान शिविर कैंसर पीड़ितों की सहायता के लिए लगेगा। इस शिविर में रक्तदान के संकलन के लिए झज्जर के बाढ़सा स्थित एम्स के रक्त बैंक की टीम आएगी। ब्लड बैंक द्वारा रक्तदाताओं को टी-शर्ट भेंट की जाएंगी। रक्तदान शिविर रक्त बैंक की ए.सी. बस में लगेगा। मुख्य अतिथि गोहाना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह होंगे।
29 अगस्त को दीनबंधु चौ. छोटू राम चौक में लगने वाले शिविर में सोनीपत के रोटरी ब्लड बैंक की टीम आएगी। इस रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि गोहाना केमिस्ट
एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप चहल होंगे।



