गोहाना :- बरोदा रोड स्थित उपमंडल नागरिक अस्पताल में जल्द ही गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) शुरू किया जाएगा। वीरवार को वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश छिल्लर ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आईसीयू का ढांचा तैयार कर दिया गया है। मुख्यालय से मशीनें व चिकित्सक उपलब्ध होने के बाद आईसीयू को चालू कर दिया जाएगा।
उपमंडल नागरिक अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए 6 बेड का आईसीयू तैयार किया जा रहा है। आईसीयू को सिविल सर्जन कार्यालय की तरफ से बनाया जा रहा है। आईसीयू में ऑक्सीजन, वैक्यूम व हवा के लिए तीन पाइपलाइन लगा दी गई है। साथ ही हर बेड पर बोर्ड की फिटिंग कर दी गई है। आईसीयू को चालू करने के लिए लगातार सिविल सर्जन कार्यालय से टीम पहुंच रही है, जो काम तेजी से कर रही है।
ऑक्सीजन प्लांट व रक्त स्टोर को भी किया जाएगा चालू
आईसीयू शुरू होने से पहले नागरिक अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट और रक्त कोष को चालू किया जाएगा। आईसीयू में 24 घंटे ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए ऑक्सीजन प्लांट की आवश्यकता है। वहीं आईसीयू में रक्त की आवश्यकता रही है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आईसीयू चालू होने से पहले ऑक्सीजन प्लांट व रक्त स्टोर को चालू करने की तैयारी की जा रही है।
अस्पताल में 6 बेड का आईसीयू तैयार किया जा रहा है। आईसीयू में ऑक्सीजन, वैक्यूम व हवा की फिटिंग कर दी गई। साथ एसी की व्यवस्था की गई है। बाकी के संसाधन व चिकित्सक की टीम उपलब्ध होने के बाद आईसीयू को चालू कर दिया जाएगा।
डॉ. दिनेश छिल्लर, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, उपमंडल नागरिक अस्पताल



