गोहाना :- सोमवार को भागराम ट्रस्ट ने एक नए साप्ताहिक अभियान का शुभारंभ किया। यह ट्रस्ट अब से प्रत्येक सोमवार को भगवान परशुराम चौक में रक्तदान शिविर लगाया करेगा। ऐसे सर्वप्रथम शिविर में 70 नागरिकों ने रक्तदान किया।
यह शिविर आहुति के सहयोग से लगाया गया। भागराम ट्रस्ट ने तय किया है कि वह हर सोमवार को भगवान परशुराम चौक में रक्तदान शिविर लगाएगा। इस बार से प्रारंभ इस साप्ताहिक रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि डॉ. मनोज शर्मा थे। संयुक्त अध्यक्षता भागराम ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा और आहुति के अध्यक्ष बंटी हंस ने किया। संयोजन सुरेंद्र विश्वास ने किया। रक्त के संकलन के लिए दिल्ली ब्लड बैंक की टीम पहुंची। नियमित रक्तदाताओं में संदीप, सोमवीर, वीरेंद्र, विष्णु शर्मा, कुलदीप, विकास, जोगेंद्र, अंकित, अशोक, नरेश, ऋषिपाल, सुरेंद्र सैनी, गौरव सैनी, चांद, सागर, राज कुमार, मनजीत, देवेंद्र और विकास ने रक्तदान किया। प्रथम बार रक्तदान करने वाले युवा गुलाब, साहिल, सन्नी, भारत, मोहित, सागर, मोनू, उत्तम और रिंकू रहे।



