गोहाना :- गैर संचारी बीमारियों के मरीजों को अब स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। इसके लिए टेली कंसल्टेंसी की सुविधा शुरू हो रही है। इस कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) जांच करेंगे और बीमारियों से संबंधित विशेषज्ञों से उनका टेली कंसल्टेंसी के माध्यम से उनका तत्काल इलाज भी शुरू किया जाएगा। सिविल अस्पताल के एसएमओ ने एक बैठक कर इसको लेकर दिशा निर्देश दिया।
इसके सीएचओ मरीजों के रिकॉर्ड को ऑनलाइन करने के साथ ही एएनएम द्वारा बच्चों व गर्भवती के टीकाकरण के रिकॉर्ड को पोर्टल पर दर्ज कराने में उनकी मदद करेंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा नवजात से लेकर दो वर्ष तक के बच्चों, किशोरों और गर्भवती महिलाओं को विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण किया जाता है। इसके तहत लाभार्थियों को बीसीजी, डीपीटी, पोलियो, टिटनेस समेत अलग-अलग वैक्सीन लगाई जाती हैं। एएनएम व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
उन्हें टीकाकरण के रिकॉर्ड को यू-विन पोर्टल पर भी दर्ज करना है। इस कार्य में अब एएनएम की मदद करने की जिम्मेदारी सीएचओ की भी तय की है। उन्हें न केवल यह रिकॉर्ड पोर्टल पर दर्ज करना होगा, बल्कि गैर संचारी यानी हाइपरटेंशन, शुगर, ब्लड प्रेशर, कैंसर समेत अन्य बीमारियों के 30 वर्ष से अधिक के मरीजों की भी जांच करनी पड़ेगी। इन मरीजों को सीएचओ बीमारी से संबंधित विशेषज्ञों से टेली कंसल्टेशन कराएंगे। सीएचओ को बैठक में आवश्यक निर्देश देते एसएमओ।
^ मरीजों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। इसी के तहत एएनएम की टीकाकरण में ड्यूटी लगाई है। अब सीएचओ भी उनकी मदद करेंगे और गैर संचारी बीमारियों के मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे, ताकि उन्हें कोई परेशानी न उठानी पड़े। डॉ. संजय छिक्कारा, एसएमओ, सिविल अस्पताल, गोहाना



