गोहाना :- सिविल अस्पताल में गुरुवार को एसएमओ डॉ. संजय छिक्कारा ने सफाई और सुरक्षाकर्मियों की मीटिंग लेकर बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि बीते दिनों कायाकल्प की टीम ने अस्पताल का निरीक्षण किया था, जिसमें अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था दुरूस्थ मिली थी। यह सफाई कर्मियों के समर्पण भाव से कार्य करने से ही संभव हुआ।
अस्पताल में साफ-सफाई मरीजों के साथ-साथ उसमें काम करने वाले प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी के स्वास्थ्य को भी प्रभावित करती है। ऐसे में कर्मचारियों को अस्पताल में नियमित रूप से सफाई करते रहने की आवश्यकता है। मीटिंग में उन्होंने कर्मचारियों को अपने कार्य के प्रति समर्पित रहने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसएमओ डॉ. दिनेश छिल्लर, खंड विस्तार शिक्षक राजेश भारद्वाज, नर्सिंग ऑफिसर दर्शना आदि उपस्थित थे।



