गोहाना :- भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर बुधवार को भाजपा द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर चौक पर रक्तदान शिविर लगाया गया। इसका शुभारंभ भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं राई के विधायक मोहन लाल बड़ौली व जिलाध्यक्ष तीर्थ राणा ने किया। इस दौरान उन्होंने पहले अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें नमन किया। शिविर में 77 लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अरुण बड़ौक, एडवोकेट वीरेंद्र सिंह, बलराम कौशिक, सुरेंद्र आर्य, जसबीर दोदवा, सुमित कक्कड़, डॉ. ओमप्रकाश शर्मा, जयदेव देसवाल, शेर सिंह बेडवाल, ज्ञानेंद्र रोहिल्ला, जितेंद्र शर्मा, रीना शर्मा आदि मौजूद रहे।



