गोहाना :- स्वाधीनता दिवस पर गोहाना में 5 रक्तदान शिविर अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा आयोजित किए गए जिनमें कुल 303 नागरिकों ने रक्तदान किया।
स्वामी परमानंद चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सोनीपत चुंगी के निकट रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर के मुख्य अतिथि ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. मनीष मरवाह थे। अध्यक्षता सुनील देवगन ने की। संयोजन शक्ति सैनी ने किया। रक्त के सँकलन के लिए रोहतक के पी.जी.आई. के रक्त बैंक से डॉ. मोनिका वर्मा पहुंची। टीम के साथ आई ए.सी. बस में रक्तदान शिविर संचालित हुआ। इस शिविर में 83 नागरिकों ने रक्तदान किया।
पंजाबी सेवा समिति ने रक्तदान शिविर उस अमर शहीद मदन लाल धींगड़ा स्टेडियम में लगाया जहां उपमंडल स्तर पर राजकीय समारोह हुआ। मुख्य अतिथि समाजसेवी
प्रवीण खुराना और नगर पार्षद भगवती सुनील राजपाल रहे, मार्गदर्शन के. एल. पिपलानी, रमेश खुराना और प्रदीप वधवा ने किया। संयोजन जितेंद्र गेरा और गुलशन उप्पल का रहा। परियोजना निदेशक रमन भाटिया, अरुण भल्ला और रिंकू चावला थे। कुल 65 नागरिकों ने रक्तदान का पुण्य बटोरा

जे. सी. आई. – गोहाना स्टार द्वारा रक्तदान शिविर अमर शहीद मदन लाल धींगड़ा पार्क में लगाया गया। मुख्य अतिथि गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी और गोहाना पुलिस जिला की डी.सी.पी. भारती डबास रहीं, विशिष्ट अतिथि नगर परिषद के वार्ड 9 के नगर पार्षद मुकेश देवगन और वार्ड 13 की नगर पार्षद भगवती सुनील राजपाल रहीं।अध्यक्षता जे. सी. आई. गोहाना स्टार के
अध्यक्ष ललित ठकराल ने की। इस शिविर में 56 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
वेलकम फाउंडेशन ने रक्तदान शिविर कासंडी गांव में
लगाया। यह शिविर इस फाउंडेशन का 123वां रक्तदान शिविर था। अध्यक्षता फाउंडेशन के रक्तदान प्रभारी जितेंद्र शर्मा ने की, संयोजन श्रीराम शर्मा ने किया। मुख्य अतिथि सोनीपत भाजपा के जिला अध्यक्ष तीर्थ सिंह राणा थे। विशिष्ट अतिथि गोहाना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तथा कासंडी गांव के सरपंच संदीप आर्य रहे। इस शिविर में 50 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
रिवाड़ा गांव के गवर्नमेंट स्कूल में रक्तदान शिविर
सोनीपत भाजपा के जिला अध्यक्ष तीर्थ सिंह राणा तथा
दाल के पूर्व भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर दत्त के
मुख्यातिथ्य में लगा। यह शिविर ग्राम पंचायत ने लगाया।
संयोजन गांव के सरपंच आशीष मलिक ने किया। अध्यक्षता मुख्याध्यापक प्रदीप कुमार ने की। कुल 49 ग्रामीणों ने रक्तदान किया।



