गोहाना :- शहर में बरोदा रोड स्थित डॉ. मंगलसेन हर्बल पार्क में रविवार को एचकेसीएल कंप्यूटर सेंटर द्वारा पौधारोपण अभियान चलाया। इस अभियान का शुभारंभ सेवानिवृत्त प्राचार्य रघुवीर विरोधिया व शिक्षाविद डॉ. बंशीराम गौड़ ने पौधा लगाकर किया। इसके साथ ही उन्होंने आमजन को पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया। रघुवीर विरोधिया ने कहा कि पौधे जीवनदायी होते हैं, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति पौधारोपण अवश्य करे। इस अभियान में कदम, जामुन, गुड़हल, अर्जुन, कनेर समेत अन्य फूलदार और फलदार पौधे रोपे। इस मौके पर सतीश शर्मा, भूपेंद्र मुदगिल, जगमहेंद्र सिंह, नगर पार्षद राजेश कुमार, मुकेश मुद्गिल, मोहित, सुमित कुमार, अमन, शुभम, मौजूद रहे।



