GohanaHealth

बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीजों के लिए राहत ; महिला मेडिकल कॉलेज को मिली एक्सरे की नई मशीन

गोहाना :- बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। अब मरीजों को बाहर निजी केंद्रों में रुपए खर्च करके एक्सरे नहीं कराने पड़ेंगे। उन्हें अस्पताल में ही एक्सरे की सुचारू रूप से सुविधा मिलेगी। इसके लिए महिला मेडिकल कॉलेज को एक्सरे की नई मशीन मिल गई है, जिसे चिकित्सा अधिकारियों ने इंजीनियरों की टीम से सेट करा दिया है।

महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल हर रोज करीब 2500 से अधिक मरीजों की ओपीडी होती है। मरीज अपनी बीमारी अनुसार ओपीडी में जांच कराते हैं। इनमें से चिकित्सक हर रोज 150 से अधिक मरीजों को एक्सरे कराने की सलाह देते हैं। इनके अलावा आपातकालीन विभाग में आने वाले दुर्घटनास्त व अन्य मरीजों के भी एक्सरे कराते हैं। इसी के तहत अस्पताल में एक्सरे की तीन मशीनें स्थापित की गई हैं, लेकिन 10 साल से अधिक समय होने के चलते इनमें से दो मशीनें कंडम हो चुकी हैं।

इसके अलावा तीसरी मशीन में बार-बार तकनीकी खराबी आ रही है। इसी के चलते चिकित्सा अधिकारी केवल मशीन से जरूरी होने पर मरीजों की केवल स्क्रीनिंग कर रहे थे। इसके अलावा अन्य मरीजों को बाहर से निजी केंद्रों पर एक्सरे कराने पड़ते थे। इससे मरीजों को अतिरिक्त खर्च उठाने के साथ परेशानी उठानी पड़ रही थी। इसी के तहत महिला मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने जेम पोर्टल से 10 लाख रुपए की नई एक्सरे मशीन खरीदी है। अब मशीन परिसर में पहुंचने के बाद अधिकारियों ने उसे इंजीनियरों की टीम बुलाकर सेट करा दिया है। इससे अब मरीजों को सुचारू रूप से एक्सरे की सुविधा मिलेगी।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

अल्ट्रासाउंड मशीन खरीदने की भी चल रही प्रक्रिया महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में हर रोज गर्भवती महिलाओं व मरीजों सहित 200 से अधिक मरीजों के अल्ट्रासाउंड होते हैं। इसके लिए यहां आठ मशीनें थी, लेकिन इनमें से तीन मशीनें पुरानी होने कंडम हो गई हैं। अब यहां पांच मशीनों से ओपीडी के 80 से 100 मरीजों, आईसीयू और आपातकाल विभाग में दाखिल मरीजों के ही अल्ट्रासाउंड किए जा रहे हैं। इसके अलावा अन्य मरीजों को आगामी तिथि दी जा रही है, जिसके लिए उन्हें अस्पताल के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। इसी को लेकर महिला मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने नई अल्ट्रासाउंड मशीन खरीदने की भी प्रक्रिया शुरू की है।

मरीजों की सुविधा के लिए उठाए जा रहे कदम : राजीव ^अस्पताल में अल्ट्रासाउंड व एक्सरे की कई मशीनें 10 साल से अधिक पुरानी हो चुकी हैं। इसी के चलते नई मशीनों को स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है। अस्पताल में नई एक्सरे मशीन आ गई है, जिसे सेट करा दिया गया है। अब मरीजों के सुचारू रूप से एक्सरे किए जाएंगे। मरीजों को अस्पताल में परेशानी न हो, इसी के तहत उनकी सुविधा के लिए काम किया जा रहा है। डॉ. राजीव महेंद्रू, निदेशक, बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज, खानपुर कलां।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button