गोहाना :- शहर को ग्रीन सिटी बनाने को कृतसंकल्प समाज कल्याण संगठन ने रविवार को चौ. देवीलाल चौक, शहीद भगत सिंह चौक व समता चौक पर पौधारोपण अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने चौक के आसपास व डिवाइडरों पर आंवला, तुलसी, बेल, एलोविरा समेत विभिन्न औषधीय पौधे रोपे।
उन्होंने चौकों की सफाई भी की और आमजन को पौधारोपण के साथ उनका संरक्षण करने का भी संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आज हमारा देश व प्रदेश पर्यावरण को लेकर काफी चितिंत है। इसलिए वातावरण को सुंदर और स्वच्छ बनाकर इस समस्या को दूर किया जा सकता है। इसलिए समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी बनती है वह पौधरोपण करें। ्इरस मौके पर मुकेश, बलजीत जांगड़ा, नवीन, प्रवीण, राजेश, सुभाष आदि मौजूद रहे।



