गोहाना :- आहुति संस्था ने विष्णु नगर निवासी शकुंतला कालड़ा (65) के नेत्रदान करवाए। नेत्रदान श्रॉफ आई बैंक दिल्ली से नेत्र चिकित्सक आरडी शर्मा की टीम द्वारा कराया गया। आहुति संस्था से सुरेंद्र विश्वास ने बताया कि शकुंतला कालड़ा लंबे समय से अस्वस्थ थीं। बीमारी के चलते शुक्रवार को उनका देहांत हो गया। परिजनों की सहमति पर उनके नेत्रदान कराए गए। इस अवसर पर सोमनाथ कालड़ा, नवीन, प्रोमिला, रवि, दीपिका, राकेश, सोनिया, ओमप्रकाश कालड़ा, राजरानी कालड़ा, कश्मीरी लाल कालड़ा, कमलेश कालड़ा, बंटी हंस, दीपक, सन्नी निरंकारी, विक्की, बजाज, मनोज बजाज आदि उपस्थित थे।



