गोहाना :- बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के साथ ही पीजी की 77 सीटों पर दाखिला शुरू हो गया है। पहले चरण में मेडिकल काउंसिल ऑफ कमेटी (एमसीसी) व स्टेट से काउंसलिंग के बाद चिकित्सक भी दाखिला लेने पहुंच रहे हैं। खानपुर कलां गांव में 2012 में शुरू हुए बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज में 120 सीटों पर एमबीबीएस के साथ 2016 से पीजी की 77 सीटों पर दाखिले हो रहे हैं। एमबीबीएस की सीटों पर दाखिले के लिए रोहतक स्थित पीजीआई की काउंसिलिंग हुई है। पीजी में दाखिले एमसीसी व राज्य स्तर पर होने वाली काउंसलिंग के आधार पर किए जाते हैं। एमबीबीएस की सीटों पर 76 दाखिले हो चुके हैं।
^महिला मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के साथ पीजी के लिए भी दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। नियम के अनुसार प्रक्रिया अपनाते हुए अभ्यर्थियों के दाखिले किए जा रहे हैं। यह प्रक्रिया पूरी होते ही कक्षाएं भी शुरू करा दी जाएंगी। डॉ. राजीव महेंद्रू, निदेशक, बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज, खानपुर कलां



