गोहाना :- शहर के सिविल अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लेने शनिवार को आने वाली जिला स्तरीय टीम के लिए अधिकारियों को ठीक करने में लगे हैं। अस्पताल परिसर में सफाई अभियान चलाया और चिकित्सकों व स्टाफ को आवश्यक निर्देश भी दिए। शहर में बरोदा रोड पर 50 बेड के सिविल अस्पताल में ओपीडी से लेकर लेबर रूम, ऑपरेशन थिएटर, ऑक्सीजन प्लांट व आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएं संचालित हैं। कायाकल्प की टीम सफाई, स्टाफ का व्यवहार, मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के साथ अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेती है। इसके बाद अपनी रिपोर्ट को मुख्यालय में सौंपती है। इस टीम से बेहतर अंक मिलने के बाद राज्य स्तरीय टीम भी दौरा करती है। स्थिति बेहतर होने पर सर्टिफिकेट के साथ एक लाख रुपए इनाम भी देती है। शनिवार को आने वाली टीम में करनाल के निसिंग के चिकित्सा अधिकारियों को शामिल किया गया है।
3 बार मिल चुका है अवॉर्ड चिकित्सा अधिकारियों के अनुसार कायाकल्प की टीम हर साल सुविधाओं के आधार अस्पताल की रैंकिंग तय करके अवार्ड देती है। शहर के सिविल अस्पताल को बीते तीन साल से यह अवार्ड मिलता आ रहा है। अब फिर अवार्ड मिल सके, इसके लिए ही तैयारियों में जुटे हैं।
मरीजों को बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं। इन्हीं सुविधाओं के साथ यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए शनिवार को कायाकल्प की टीम आएगी। इसको लेकर अस्पताल प्रशासन ने अपने स्तर पर पूरी तैयारियां कर ली हैं। – डॉ. दिनेश छिल्लर, सीनियर मेडिकल ऑफिसर, सिविल अस्पताल गोहाना।



