अखिल भारतीय महिला अग्रवाल सम्मेलन द्वारा अग्रवाल धर्मशाला, गुड़ मंडी में 13 अगस्त को हरयाली तीज व सावन मेले का आयोजन
सोनीपत :- अखिल भारतीय महिला अग्रवाल सम्मेलन द्वारा अग्रवाल धर्मशाला, गुड़ मंडी में 13 अगस्त कोसावन मेला व हरियाली तीज कार्यक्रम किया जाएगा। सम्मेलन कीमहिला अध्यक्ष बबीता जिंदल नेबताया कि सुबह 10 से शाम 6 बजेतक इस आयोजन में विभिन्न प्रकार के गेम, कपड़े, सूट, साड़ियां, कुर्तियां,सौंदर्य प्रसाधन, ज्वेलरी, राखियां,हस्त निर्मित सामान और खानपान केस्टालों सहित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं होंगी।प्रतियोगिताओं में डांस, म्यूजिकलचेयर, नींबू रेस, क्विज फॉर ऑल,तंबोला आदि का आयोजन कियाजाएगा।
महिला सम्मेलन द्वारा इसमेले में लक्की ड्रॉ भी किया जाएगा। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के चेयरमैन संजय सिंगलाने बताया कि आज के समाज में अपने पुराने रीति रिवाजों वसंस्कारों को बनाए रखने के लिएअखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलनमें व युवा इकाई के सहयोग सेमहिला इकाई द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में प्रधानअनिल गुप्ता, युवा प्रधान अनुजमंगला, अरविंद मित्तल, संगीतामंगला आदि की भूमिका रहेगी।