गोहाना :- भावड़ गांव में मंगलवार को पंचायत द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने मिलकर सार्वजनिक स्थानों पर करीब 1000 पौधे लगाए। पौधारोपण गांव की पाठशाला से शुरू हुआ। सरपंच विजेंद्र ने बताया कि गांव में लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसके चलते ही मंगलवार को गांव में बड़े स्तर पर पौधारोपण किया गया। पौधे लगाकर ग्रामीणों ने उनकी नियमित रूप से देखभाल का भी संकल्प लिया। हमारा जीवन पेड़-पौधों पर ही निर्भर है। इनके बिना जीवन का कल्पना भी नहीं । इस अवसर पर सतीश कुंडू, ईश्वर, राजेंद्र, सोमबीर, ओमप्रकाश, कांता, रवि, नरेश आदि उपस्थित थे।



