गोहाना :- सीएमओ डॉ. कृष्ण कुमार ने सोमवार शाम को शहर के सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लेबर रूम, ओपीडी कक्ष, आपातकालीन विभाग का दौरा करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद अस्पताल परिसर के अलावा छत पर जाकर भी सफाई व्यवस्था जांची। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल प्रशासन को कायाकल्प की तैयारियों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए और यहां की सुविधाएं बेहतर मिलने पर चिकित्सा अधिकारियों व स्टाफ की सराहना भी की। इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डॉ. नीरज यादव, एसएमओ डॉ. संजय छिक्कारा, डॉ. दिनेश छिल्लर व खंड शिक्षा विस्तारक राजेश भारद्वाज भी मौजूद रहे।



