गोहाना :- जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य ऑफिसर (सीएचओ) ने अपनी मांग को लेकर रविवार को भाजपा के जिलाध्यक्ष तीर्थ राणा को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से सरकार से उन्हें नियमित करने की मांग की। डॉ. नवीन, आशीष, हिमांशु, अंकित, अमित, हंसराज, दीपक, रजनीश, संदीप आदि ने बताया कि उनकी पांच साल पहले नियुक्ति हुई थी। वे सरकार से उन्हें नियमित करने की मांग कर रहे हैं। उनके अनुसार केंद्र सरकार ने भी सीएचओ को नियमित करने को कहा, लेकिन प्रदेश सरकार ने अभी इसे लागू नहीं किया है। तीर्थ राणा को सीएम के नाम ज्ञापन देकर नियमितीकरण की मांगी। इस पर तीर्थ राणा ने उनकी मांग को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।



