NCR

विज्ञापन शुल्क पॉलिसी के चालानो औऱ नोटिस पर रोक ; पहले व्यापारियों को जागरूक किया जाएगा ,फिर नई व्यवस्था होगी लागू

सोनीपत :- नगर निगम द्वारा शहर के व्यापारियों को नई विज्ञापन शुल्क पॉलिसी के तहत भेजे गए चालानो औऱ नोटिस के मुद्दे पर व्यापारियों को बड़ी राहत मिली है। मेयर ने कहा है कि वे अभी उन नोटिस पर भुगतान नहीं करें। अगले सप्ताह इस मसले पर निगम अधिकारियों एवं व्यापारियों के साथ मीटिंग की जाएगी। नई नीति को लेकर व्यापारियों को जागरूक भी किया जाएगा। उसी के बाद नई व्यवस्था लागू होगी। यह फैसला शनिवार को जिला व्यापार मंडल के सदस्यों एवं मेयर निखिल मदान के साथ हुई बैठक में लिया गया।

मेयर ने बैठक के बाद बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया कि अगले सप्ताह निगम आयुक्त औऱ संबंधित निगम अधिकारियों औऱ व्यापार मंडल सदस्यों के साथ आपस में बैठक कर पॉलिसी में सुधार के लिए जरूरी सुझाव सांझा किए जाएंगे। अगले आदेश तक किसी भी व्यापारी को चालान नहीं भेजा जाएगा साथ ही उन्हें चालान की राशि का भुगतान करने की भी आवश्यकता नहीं हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि आवश्यकता पड़ने पर शहरी स्थानीय निकाय विभाग मुख्यालय में भी व्यापारियों की पुरजोर ढंग से पैरवी की जाएगी।

WhatsApp Image 2024-08-14 at 9.41.16 AM (2)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 9.41.16 AM (3)
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

इस अवसर पर जिला प्रधान संजय सिंगला, चेयरमैन संजय वर्मा, प्रवक्ता एवं कार्यकारी शहरी प्रधान पवन तनेजा, उपप्रधान सुशील स्याल, महासचिव नरेंद्र धवन, युवा प्रधान हिमांशु कुकड़ेजा , राकेश चोपड़ा, कोषाध्यक्ष रविन्द्र सरोहा, दीपक वर्मा, जतिन डेम्बला, सरदार जसविंद्र, अरुण मित्तल, राकेश जिन्दल, मनोज ग्रोवर, दिनेश फतेहपुरिया, रोहित नारंग,राम प्रसाद हुड्डा, राजबीर सैनी, चिराग सैनी, गगन खुराना, सतीश मदान, मुकेश जैन, देवेंद्र वर्मा सहित सभी गणमान्य व्यापारी मौजूद रहे।

इस निर्णय के विरोध में हैं व्यापारी जिला व्यापार मंडल जिला प्रधान संजय सिंगला ने बताया कि नई विज्ञापन पालिसी के तहत शहर का दुकानदार अपनी दुकान औऱ प्रतिष्ठान के कुल क्षेत्रफल के मात्र 2 प्रतिशत हिस्से में ही दुकान का बोर्ड लगा सकता है। उदाहरण के लिए 100 वर्ग फुट की दुकान के सामने मात्र 2 वर्ग फुट का सूचना बोर्ड लगा सकता है जो बेहद कम जगह है औऱ ये गैर तार्किक फैसला है। इस पॉलिसी के चलते निगम अधिकारियों द्वारा व्यापारियों को लाखों रुपए की धनराशि के चालान भेजे गए हैं।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button