पानीपत के एक पटवारी और DRO पर ACB का शिकंजा कसा ; महिला बोली जमीन के खाते को नाम ट्रांसफर के लिए 1.75 लाख लिए ; कॉल रिकार्डिंग पर जाँच शुरू
पानीपत :- हरियाणा के पानीपत के एक पटवारी और DRO पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने शिकंजा कस दिया है। दरअसल, सोनीपत की एक महिला ने इन दोनों की पैसे लेकर भी काम न करने की शिकायत ब्यूरो चीफ को दी है। जिसके बाद दोनों की जांच के लिए चीफ ने करनाल ACB एसपी को आदेश दिए हैं। मामले की जांच DSP स्तर के एक अधिकारी ने शुरू कर दी है। इतना ही नहीं, पटवारी को शनिवार को शामिल तफ्तीश भी किया गया है।
पटवारी और उसकी पत्नी को दिए गए पैसे, DRO को भी है पता
ACB चीफ शत्रुजीत कपूर को दी शिकायत में महिला सुशीला ने बताया कि वह साफियाबाद, जिला सोनीपत की रहने वाली है। उसकी एक मुंह बोली बहन शकुंतला है, जिसका लड़का सोनू है। जिसका रिश्ते में लगने वाला जीजा नवीन है, जोकि पटवारी के पद पर पानीपत में कार्यरत है। जान-पहचान होने के नाते सुशीला ने सोनू के माध्यम से नवीन पटवारी से संपर्क किया।
उसने पानीपत के गांव ग्वालडा की जमीन के खाते को अपने नाम ट्रांसफर करने की बात की तो पटवारी ने 3 लाख रुपए की मांग की। महिला ने इसमें से कुछ राशि पटवारी नवीन और उसकी पत्नी मोहिनी को सोनू के माध्यम से दे दी। इसके बाद नवीन पटवारी ने कहा कि कुछ पैसे और लगेंगे, क्योंकि DRO नहीं मान रहे हैं।
इस तरह उसने कुल 1.75 लाख रुपए ले लिए। जिसके सभी सबूत भी उसके पास हैं। महिला का कहना है कि इस मामले में पटवारी के साथ-साथ DRO भी बराबर का दोषी है, क्योंकि उसे इस रिश्वतकांड के बारे में सब कुछ पता है।