गोहाना :- शहर के सुलभ शौचालयों में व्यवस्थाओं का पता लगाने के लिए शनिवार को नप की चेयरपर्सन ने औचक निरीक्षण किया। उन्हें कहीं गंदगी की भरमार मिली तो एक महिला शौचालय पर ताला लटका मिला। उन्होंने कर्मचारियों को न केवल फटकार लगाई, बल्कि संबंधित अधिकारियों को सुलभ शौचालयों में बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।
नप प्रशासन ने आमजन व राहगीरों की सुविधा के लिए शहर में 38 सुलभ शौचालय बनाए हैं। इनमें 29 पब्लिक व 9 कम्युनिटी शौचालय शामिल हैं। इन शौचालयों में सफाई व मेंटेनेंस के लिए नप प्रशासन ने निजी एजेंसी को टेंडर दिया है। लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी व्यवस्था बदहाल है। इसी को लेकर शनिवार को नप की चेयरपर्सन रजनी विरमानी ने पुरानी अनाज मंडी, बरोदा रोड, सेक्टर-7, फव्वारा चौक, पुरानी सब्जी मंडी, पानीपत चुंगी, जींद रोड, जींद बाईपास, महम रोड, बस स्टैंड, छोटूराम चौक, मेन बाजार स्थित सुलभ शौचालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें बरोदा रोड स्थित महिला शौचालय पर ताला लगा हुआ मिला। उन्होंने जानकारी मांगी तो पता चला कि वहां ड्यूटीरत महिला कर्मचारी दोपहर का खाना खाने घर गई है और शौचालय पर ताला लगा गई। इस पर उन्होंने कर्मचारी को फटकार लगाई और पूरी ड्यूटी करने के निर्देश दिए। इसके अलावा कई सुलभ शौचालयों में सफाई का अभाव मिला। इसको लेकर उन्होंने मुख्य सफाई निरीक्षक दुर्गा देवी को शौचालयों की बेहतर सफाई करने के निर्देश दिए और उनमें कार्यरत सभी कर्मचारियों को ड्रेस में रहने को भी कहा।
^आमजन की सुविधा के लिए शहर में सुलभ शौचालयों का निर्माण किया गया है। निरीक्षण के दौरान कई शौचालयों में बदहाल स्थिति मिली। इसको लेकर संबंधित अधिकारी को सफाई व रखरखाव व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए हैं, जिनका उन्हें पालन कराना होगा। आमजन की सुविधाओं को लेकर कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। – रजनी विरमानी, चेयरपर्सन, नगर परिषद, गोहाना ।



