Breaking NewsCrimeNCR

पानीपत में कैमिस्ट( दवा विक्रेता) का अपहरण ; बदमाशों ने CIA स्टाफ बनकर उठाया, एक लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवाये; कैश व मोबाइल लेकर खेत में फेंक गए

पानीपत :- हरियाणा के पानीपत में मेडिकल स्टोर संचालक का बीच रास्ते से अपहरण कर लिया गया। उससे मारपीट कर लूटपाट की वारदात कां अंजाम दिया गया। इतना ही नहीं, बदमाशों ने CIA स्टाफकर्मी बनकर यह वारदात की है। बदमाशों ने उस पर नशे के इंजेक्शन बेचने के आरोप लगाते हुए 5 लाख रुपए की मांग की।

एक लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करने के अलावा 7 हजार कैश और उसका मोबाइल फोन लूटकर बदमाश फरार हो गए। बदमाशों ने पीड़ित को गांव भंडारी के खेतों के पास फेंका। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ IPC 323, 341, 365, 379B, 506, 384, 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

20 साल से संचालित है केमिस्ट की दुकान
सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में राम कर्ण ने बताया कि TDI सिटी का रहने वाला है। उसने पिछले करीब 20 साल से गांव सिंहपुरा में RK मेडिकोज नाम से केमिस्ट की दुकान संचालित की हुई है। रोजाना की तरह 3 अगस्त को भी वह बाइक पर सवार होकर अपनी दुकान से अपने घर जा रहा था।

WhatsApp Image 2024-08-14 at 9.41.16 AM (2)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 9.41.16 AM (3)
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

रात करीब 8:30 बजे जब वह बोहली और महमद पुर गांव के बीच पहुंचा तो पीछे से एक आई और उसके आगे आकर रुक गई। कार में से तीन युवक नीचे उतरे। उनमें से एक के हाथ में डंडा था। वह डर कर वहां से भागने लगा तो उनमें से एक युवक ने उसके सिर में डंडा मारा। इसके बाद उसे जबरदस्ती कार में बैठा लिया। एक कार चलाने लगा और दो युवक पीछे सीट पर उसके साथ बैठ गए और उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।

भांजे से मंगवाए 50 हजार
उन्होंने कहा कि वे CIA स्टाफ से हैं। तू नशे के इंजेक्शन बेचता है। हम तुझे सिटी थाना ले जाएंगे। अगर तुने बचना है तो 5 लाख दे दे, नहीं तो उसे गोली मार देंगे। इसके बाद उससे फोन लेकर कोड पूछा और खाते से 47000 रुपए अपने खातों में ट्रांसफर कर लिए। इसके बाद भी वे उसे इधर-उधर घूमाते और पीटते रहे।

इसके बाद रामकर्ण ने अपने भांजे अंकित निवासी गांव सिठाना को फोन किया। जिसके बाद अंकित से भी 50 हजार रुपए अपने खातों में डलवा लिए। बदमाश उससे भी 7 हजार कैश, मोबाइल फोन लेकर उसे गांव भंडारी के पास फेंक कर फरार हो गए।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button